Balrampur News : यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने गाड़ी संख्या 22921/22922 गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव अब बलरामपुर जिले के तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर 7 अगस्त से होगा। अभी तक इस ट्रेन का ठहराव तुलसीपुर स्टेशन पर नही होता था।
गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन सिद्धार्थनगर-बलरामपुर वाया गोंडा रुट पर सप्ताह के एक मात्र दिन चलती हैं। इस ट्रेन का ठहराव तुलसीपुर स्टेशन पर होने से रेल यात्री सुगमतापूर्वक लखनऊ, कानपुर आदि शहरों की यात्रा कर सकते हैं पूर्व समयानुसार अंत्योदय एक्सप्रेस का ठहराव जिले के केवल बलरामपुर स्टेशन पर ही होता था। गाड़ी संख्या 22921 अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का तुलसीपुर स्टेशन पर आगमन 7 अगस्त को 12:49 मिनट और प्रस्थान 12:51 मिनट पर होगा। एवं वापसी में अंत्योदय एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22922 का तुलसीपुर स्टेशन पर आगमन 8 अगस्त को 05:38 मिनट और प्रस्थान 05:40 मिनट पर होगा। रेलवे विभाग द्वारा यह समय सारिणी आगामी 6 माह के लिए जारी किया गया है।
गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय एक्सप्रेस पूर्व में अपनी 11 घण्टे की यात्रा के दौरान 19 स्टेशनों पर रुकती थी। इस ट्रेन का समयानुसार अधिकतम ठहराव गोंडा जक्शन पर 20 मिनट का होता हैं।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
