UP Scholarship 2023: पूर्व दशम छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अगस्त से!


UP Scholarship 2023 Online Apply : शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए पूर्व दशम (कक्षा नौ व दस) के छात्रों को छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित करने के लिए समाज कल्याण विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। सात अगस्त से सभी विद्यालय छात्र-छात्राओं की संख्या आदि का मास्टर डेटा साॅफ्टवेयर पर अपलोड करेंगे। इसके बाद विद्यालयों को समाज कल्याण विभाग की तरफ से आईडी व पासवर्ड दिया जाएगा। 10 अगस्त से छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।




शासन की तरफ से पूर्वदशम छात्रवृत्ति आवेदन की समय सारिणी जारी कर दी गई है। समाज कल्याण विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजा है। सभी को समय सारिणी के अनुसार विद्यार्थियों से आवेदन कराते हुए जांच व अग्रसारण की कार्रवाई पूरी करने का निर्देश दिया गया है।


छात्रवृत्ति के लिए 10 अगस्त से 10 अक्तूबर तक कक्षा नौ व दस के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के बाद विद्यार्थियों को सात दिन के अंदर आवेदन पत्र की हार्डकॉपी विद्यालय में जमा करनी होगी। विद्यालय द्वारा छात्रों के हार्डकाॅपी व ऑनलाइन विवरण का मिलान कर आवेदन अग्रसारित किया जाएगा। 18 अक्तूबर से 14 दिसंबर तक डीआईओएस द्वारा विद्यालयों में वास्तविक छात्र संख्या की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना होगा। एक नवंबर से छह नवंबर तक छात्र-छात्राओं को आवेदन में त्रुटियां सही करने का मौका दिया जाएगा।


एक नवंबर से 20 दिसंबर तक जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा डाटा को लॉक किया जाएगा। 26 दिसंबर को विभागीय अधिकारियों द्वारा लॉक किए गए डाटा के हिसाब से छात्रवृत्ति की मांग की जाएगी।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?


हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 


हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.