अगर क्रिकेट मैच की बात की जाये और भारत और पाकिस्तान के मुकाबले की बात न हो यह हो ही नहीं सकता। दरअसल भारत और पाकिस्तान मैच का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमियों के अलावा भारत के साथ-साथ अन्य विभिन्न देशों के लोगों को होता हैं।
Ind vs Pak world cup match Date : ICC के द्वारा जारी की गई टाइम टेबल के अनुसार भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में प्रस्तावित था। जिसके लिए क्रिकेट प्रेमियों ने फ्लाइट और होटल की बुकिंग एडवांस में करा लिया था। भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के कारण अहमदाबाद में फ्लाइट टिकट और होटलों के दाम आसमान पर पहुंच गए थे। लेकिन यह मुकाबला 15 अक्टूबर को न होने के कारण बहुत से क्रिकेट प्रेमियों को निराशा हाथ लगी हैं।
आखिर 15 अक्टूबर को क्यों नहीं होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
दरअसल, विश्व कप 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। भारतीय टीम अपना अभियान 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। वहीं, फैंस की निगाहें भारत-पाक (IND vs PAK) के मैच पर बनी हुई है। इस मैच की तारीखों में बदलाव हुआ है। बता दें कि भारत-पाक का मैच अब 15 अक्टूबर नहीं, बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है और गुजरात में रातभर गरबा नृत्य के साथ नवरात्रि मनाई जाती है, ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर ये फैसला लिया गया है। जिस कारण यह मुकाबला अब 15 नहीं बल्कि 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। आईसीसी इसको लेकर जल्द ही आधिकारिक बयान और शेड्यूल जारी कर सकता है।
बता दें कि आईसीसी और बीसीसीआई ने अहमदाबाद में भारत के खिलाफ होने वाले मैच के अलावा दो मैचों के बदलाव के लिए पीसीबी से बातचीत की थी। पाकिस्तान के कुल 2 मैच की तारीख में बदला हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान 12 अक्टूबर की जगह यह मैच 10 अक्टूबर को खेलेगा।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale
