Balrampur News : बलरामपुर जिलें में गोंडा बलरामपुर मार्ग पर जिलें की सीमा पर भव्य प्रवेश द्वार बनाया जाएगा और सौंदर्यीकरण होगा गोंडा की तरफ से बलरामपुर जिलें में प्रवेश करने वाले लोगों को सुखद अनुभव होगा जिलाधिकारी बलरामपुर अरविंद सिंह ने भव्य प्रवेश द्वार स्थल का निरीक्षण कर लाइटिंग और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए
बलरामपुर में कहां बनेगा प्रवेश द्वार?
गोंडा बलरामपुर मार्ग पर स्थित ग्राम बहादुरपुर में जिलें की सीमा पर बनने वाला यह भव्य प्रवेश द्वार बौद्ध सर्किट के एंट्रेंस द्वार के रूप में कार्य करेगा। डीएम ने भव्य प्रवेश द्वार के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर दोनों साइड सुंदर लाइटिंग, बलरामपुर जिलें की विशेषताओं एवं प्रमुख स्थलों आदि को अंकित करने निर्देश दिया
कौन बनवा रहा प्रवेश द्वार?
प्रवेश द्वार पर लोगों के स्वागत के लिए स्लोगन लिखे जाएंगे वही बलरामपुर जिलें की सीमा से बाहर जाने वाले लोगों के लिए आभार व्यक्त किया जाएगा। प्रवेश द्वार के निर्माण के बाद बलरामपुर जिलें में प्रवेश करने वाले एवं बाहर जाने वाले लोग बलरामपुर जिलें की विशेषताओं एवं महत्व से परिचित होंगे इस भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण चीनी मिल बलरामपुर के सीएसआर फंड से कराया जायेगा इसके लिए एनएच से सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हो गई है जल्द ही प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

