आखिर किस खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज, रोहित और डेविड मिलर का रिकॉर्ड!

एशियन गेम्स 2023 में नेपाल और मंगोलिया के मैच में युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूट गया है। और इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई। इसमें नेपाल के 23 वर्षीय खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम की तरफ से बैटिंग करने आए दीप्रेंद्र सिंह ने मात्र 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।





नेपाल के दीपेंद्र सिंह ने केवल 9 गेंदों में सबसे तेज टी-20 अर्धशतक बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। इस अविश्वसनीय उपलब्धि ने भारत के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह द्वारा 2007 टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दीपेंद्र की धमाकेदार पारी ने उनकी अपार प्रतिभा और इच्छानुसार बाउंड्री लगाने की क्षमता का प्रदर्शन किया। दीपेंद्र ने अपनी 10 गेंदों में 52 रनों की पारी में 8 छक्के लगाए।

नेपाल के एक और बल्लेबाज कुशल मल्ला ने अपने अभूतपूर्व शतक से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया। मल्ला ने 34 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि हासिल की और भारत के रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के पिछले संयुक्त रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इसे 35 गेंदों में शतक लगाकर यह रिकॉर्ड हासिल किया था।


खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?

हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं 

हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.