देश के किन राज्यों में प्रभावी है यह स्कीम!
इस योजना का फायदा लेने के लिए आपको इसका मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। फिलहाल, इस सुविधा को असम, गुजरात और हरियाणा, पुडुचेरी, दमन-दीव और दादरा-नगर हवेली में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। यह योजना अगले 12 महीनों तक चलेगी।
स्कीम में कैसे मिलेगा 1 करोड़ रुपए तक का इनाम?
केंद्र सरकार इस स्कीम में लकी-ड्रॉ के जरिए हर महीने 800 लोगों का चयन करेगी। इन चुने गए सभी लोगों को 10-10 हजार रुपए का इनाम मिलेगा। वहीं हर महीने 10 ऐसे लोगों को भी चुना जाएगा, जिन्हें 10-10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके अलावा हर 3 महीने पर इन्हीं बिलों पर बंपर-ड्रॉ भी निकाला जाएगा, जिसमें दो लोगों को 1-1 करोड़ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
इस स्कीम में कैसे करें प्रतिभाग?
इस स्कीम में भाग लेने के लिए आपको 'मेरा बिल मेरा अधिकार' मोबाइल ऐप इंस्टाल करना होगा। इसमें लॉगिन करने के बाद पिछले एक महीने की पर्चेजिंग पर मिले 200 रुपए से ज्यादा मूल्य के GST बिल का फोटो अपलोड करना होगा। आप अपने बिल को ‘web.merabill.gst.gov.in’ पर भी अपलोड करके इस स्कीम में भाग ले सकते हैं। इस स्कीम के जरिए आप एक महीने में अधिकतम 25 GST बिल अपलोड कर सकते हैं।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : telegram.me/UP47wale