Balrampur News : शक्तिपीठ देवीपाटन 51 शक्तिपीठों में से एक है और अपना विशेष महत्व रखता है। सीएम योगी आदित्यनाथ जी के दूसरे ग्रह जनपद में स्थित मां पाटेश्वरी देवी मन्दिर, देवीपाटन को काशी विश्वनाथ बनारस और मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर मिर्जापुर के तर्ज पर विकसित किया जाएगा इसके लिए शासन से सहमति भी मिल गई है
देवीपाटन मंदिर को काशी विश्वनाथ और मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के तर्ज पर विकसित करने के लिए शासन से सहमति मिलने के बाद जिलाधिकारी बलरामपुर ने आगामी सोमवार (11 दिसम्बर) को बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें बड़े मन्दिरों पर कार्य कर चुके हाइटेक आर्कीटेक्ट्स एवं विभागीय अधिकारी शामिल होंगे इस बैठक में आर्कीटेक्ट्स की टीम द्वारा मन्दिर के उच्चीकरण एवं सुन्दरीकरण का प्रजेन्टेशन किया जाएगा। मीटिंग के बाद जिलाधिकारी अधिकारियों के साथ देवीपाटन मन्दिर का निरीक्षण कर आगे की रूप रेखा तय करेंगे
वास्तुकला का रखा जाएगा ध्यान
देवीपाटन मन्दिर के उच्चीकरण एवं सुन्दरीकरण में उपयुक्त वास्तुकला का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उसी के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। मुख्य मन्दिर, आउटर एरिया एवं पूरे परिक्षेत्र का विकास मन्दिरों के निर्माण की पौराणिक नागर शैली(उत्तर भारतीय शैली), द्रविड़ शैली(दक्षिण भारतीय शैली) तथा वेसर शैली (मध्य भारतीय शैली) एवं स्थापत्य वास्तुकला का गहन अध्ययन करने के उपरान्त किया जाएगा।
देवीपाटन मंदिर के विकास को होगी जमीन की खरीद
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिलें में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के लिए भूमि की खरीद का कार्य पूरा होेने के तुरन्त बाद मन्दिर के विकास के लिए बड़े पैमाने पर जमीन खरीदने का काम शुरू होगा। आगामी वित्तीय वित्तीय वर्ष में मन्दिर के कायाकल्प का कार्य शुरू हो जाएगा। मन्दिर के विकास के साथ ही मन्दिर के आस-पास सम्पर्क एवं मुख्य मार्गों का बेतहरीन सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही पर्यटन सुविधाओं के हर बिन्दु को ध्यान में रखकर कार्य कराया जाएगा।
तुलसीपुर में बनेगे 04 वीआईपी सूट
वीआईपी व्यक्तियों के ठहराव के लिए तुलसीपुर में 04 वीआईपी सूट बनेंगे इसके निर्माण के लिए डीएम ने शासन को 159 लाख का प्रस्ताव भेजा है शासन से स्वीकृति मिलने के बाद वीआईपी सूट के निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा।
खबरों एवं जानकारियों के बारे में सबसे पहले कैसे जाने?
हमारे इस वेबसाइट पर आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट चाहे वो रोजगार से जुड़ी हो या योजनाओं से जुडी जानकारी इन सभी ख़बरों की नोटिफिकेशन सबसे पहले पाने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ें जिसका लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर क्लिक कर आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं
हमारे टेलीग्राम से जुड़ने के लिए क्लिक करें : Telegram Channel Link
हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें : WhatsApp Channel Link