आगामी 4 जून से काम करना बंद कर देगा Google Pay!

Google Pay आने वाले 4 जून से काम करना बंद कर देगा जी हां गूगल पे का अमेरिका से टाटा बाय-बाय होने वाला है  लेकिन दो देश ऐसे भी हैं जहां पर ये सर्विस चलती रहेगी। आइए जानते हैं कि वह 2 देश कौन हैं जहां पर इनकी सर्विस बिना रुकावट के चलती रहेगी वह देश है भारत और सिंगापुर। मतलब आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत और सिंगापुर में Google Pay 04 जून के बाद भी काम करेगा।




आखिर अमेरिका में क्यों बंद हो रहा गूगल पे!

कुछ नया और तगड़ा करने के लिए गूगल ने वर्ष 2022 में गूगल वॉलेट को री-इंड्रोड्यूज किया था लेकिन हां ये भी कोई नई सर्विस नहीं है। वर्ष 2011 में भी इसको गाजे बाजे के साथ लॉन्च किया गया मगर यह सर्विस कुछ खास नहीं चली। फिर कुछ सालों बाद आया डिजिटल पेमेंट का दौर जिस पर गूगल पे जैसे ऐप्स ने खूब रोला जमाया। अब गूगल पे इसी को री-डिजाइन और री-इंड्रोड्यूज कर रहा है। गूगल वॉलेट वही सर्विस हैं 4 जून से यही सर्विस अमेरिका में चलेगा। लेकिन यह केवल अमेरिका में क्यों अन्य देशों में क्यों नहीं क्योंकि अमेरिका में Google Pay का मुकाबला Apple के Apple Pay से हैं। अमेरिका में ये सर्विस पहले जैसे चलती रहेगी बस उसको वॉलेट में माइग्रेट करना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.