अमृत भारत योजना के तहत जिले के बलरामपुर रेलवे स्टेशन एवं तुलसीपुर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य कराया जाएगा। आगामी 26 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्य का शिलान्यांस करेंगे। बलरामपुर व तुलसीपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण आधुनीकरण तरीके से कराया जाएगा।
आगामी 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करेंगे। बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर दो बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम का वर्चुअल प्रोग्राम दिखा जाएगा। विभिन्न स्कूली बच्चों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। विभाग की ओर से 50 स्कूली बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में रेलवे विभाग के सीनियर डिवीजन इलेक्ट्रिकल इंजीनियर, सदर विधायक पल्टूराम, नगर पालिका परिषद बलरागपुर अध्यक्ष डा. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू व श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा सहित रेलवे कर्मचारी व लगभग 2500 से अधिक गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में दो कैमरे व दो एलईडी वाल भी लगाया जाएगा। मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जिले के जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भेजा है। बलरामपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्याकरण 16 करोड़ 79 लाख रुपए से नई सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा। जिसके लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। जिसको चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। बलरामपुर रेलवे स्टेशन को स्थानीय कला व संस्कृति को शामिल करते हुए स्टेशन का प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन फसाड, स्टेशन परिसर में उन्नति लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियां तथा यात्री उद्घोषणा प्रणाली से तैयार किया जाएगा। इसी के साथ ही स्टेशन पर सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर, ग्लो साइन बोर्ड, एलईटी स्टेशन नाम पट्टिका व स्टेशन पर स्थित पात्री प्रतीक्षालय तथा शौचालयों का अधुनिकीकरण के साथ ही दो लिफ्ट व एक एक्सीलेटर का निर्माण कराया जाएगा। जिससे बलरामपुर स्टेशन पर प्रतिदिन आवागमन करते लगभग 2100 यात्रियों को स्टेशन पर सुविधा मिल सके।
तुलसीपुर रेलवे स्टेशन से मंदिर जाने वाले यात्रियों के लिए बढ़ेगी सुविधा!
तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभाग के सीनियर अधिकारियों सहित जिले के जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। शक्तिपीठ देवीपाटन से जुड़े होने के कारण यात्रियों को विशेष सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास होने से यहां आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में साल में दो बार चैत्र व शारदीय नवरात्रि में देश के साथ नेपाल राष्ट्र के लोग भी भारी संख्या में यहां दर्शन करने आते हैं। रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण होने से श्रद्धालुओ को अच्छी सुविधाएं मिलने में आसानी होगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बलरामपुर व तुलसीपुर के साथ देश के 554 रेलवे स्टेशनों का सौंदर्याकरण करा रहे हैं। जिसको लेकर आगामी 26 फरवरी को पीएम मोदी वर्चुअल के मध्यम से सौदर्गीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।