यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा, इस तारीख तक जारी होंगे नतीजे!

UP Board Result 2024: माध्यमिक शिक्षा परिषद यानि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 की कापियों के मूल्यांकन का कार्य कल ही पूरा कर लिया गया बताया जा रहा है कि कॉपियों का मूल्‍यांकन कार्य तय समय से पहले ही पूरा कर लिया गया है।  आपको बताते चलें कि यूपी बोर्ड ने महज 12 कार्य दिवसों में यह मूल्यांकन कार्य पूरा किया है। यूपी बोर्ड की तकरीबन 2 करोड़ 85 लाख कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से 31 मार्च के बीच मूल्यांकन कार्य होना था, जिसे एक दिन पहले ही यूपी बोर्ड ने कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा कर लिया। जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्‍द ही रिजल्‍ट भी जारी कर दिया जाएगा। मूल्यांकन कार्य पूरा होने के बाद यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की  तैयार में जुट गया है। सूत्रों की मानें तो यूपी बोर्ड अप्रैल के चौथे या मई के पहले हफ्ते में कभी भी रिजल्ट जारी कर सकता है। उम्‍मीद जताई जा रही है कि 22 अप्रैल से 7 मई के बीच नतीजे आ सकते हैं, हालांकि बोर्ड की ओर से अभी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। 




1.47 लाख परीक्षक किए गए थे नियुक्‍त!

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों के मूल्‍यांकन के लिए 01 लाख 47 हजार 097 परीक्षकों को नियुक्त किए गए थे और प्रदेश भर में मूल्यांकन के लिए कुल 259 केंद्र बनाए गए थे। हाईस्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए 131 और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 116 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। 13 मिश्रित मूल्यांकन केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हुआ है। निर्धारित किए गए कुल 260 मूल्यांकन केंद्रों में से 83 राजकीय और 177 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे।


कब हुई थी यूपी बोर्ड परीक्षा!

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं कुल 12 दिनों में कराई गई थी। यूपी बोर्ड की ओर से 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित की गई थी, हालांकि होली के त्यौहार के चलते यूपी बोर्ड में 24 से लेकर 26 मार्च तक अवकाश भी था। इसके अलावा कापियों को लेकर मुजफ्फरनगर गए एक शिक्षक की पुलिसकर्मी द्वारा हत्या किए जाने के विरोध में भी कई जिलों में शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार भी किया था। इसके बावजूद यूपी बोर्ड ने तय समय से पहले ही कापियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.