UPMSP ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर की कॉपियों की जांच निर्धारित अवधि से एक दिन पहले ही 30 मार्च को पूरी कर ली। इसके बाद अब रिजल्ट (UP Board High School Inter Result 2024 Live Updates) तैयार किया जा रहा है, जिसे आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए आयोजित हाई स्कूल (कक्षा 10) तथा इंटरमीडिएट (कक्षा 12) के सभी वर्गों - विज्ञान, वाणिज्य, कला व व्यावसायिक के लिए आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के बाद सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य निर्धारित अवधि से एक दिन पहले 30 मार्च 2024 को ही पूरा कर लिया गया। इसके बाद अब UPMSP द्वारा परीक्षाफल (UP Board 10th 12th Result 2024) तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की काउंटडाउन शुरू हो गया है।
इन तारीखों के बीच परिणाम संभव!
UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा इसी माह के दौरान करने जा रहा है। परिषद की तैयारियों के मद्देनजर उम्मीद की जा रही है कि नतीजे 18 से 23 अप्रैल के बीच घोषित किए जा सकते हैं।
पिछले वर्ष से पहले आएंगे परिणाम!
पिछले वर्ष यूपी बोर्ड रिजल्ट की घोषणा 25 अप्रैल को की गई थी। इस साल UPMSP की तैयारियों के मद्देनजर परिणाम और पहले जारी किए जाने की पूरी संभावना है।
कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प!
जिन छात्र-छात्राओं को अधिकतम 2 विषयों में अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा, वे UPMSP द्वारा आयोजित की जाने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
कम मार्क्स आने पर करा सकेंगे स्क्रूटिनी!
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में यदि छात्र-छात्रा को उसकी उम्मीद से कम प्राप्तांक मिलते हैं, तो वे अपनी कॉपियों की स्क्रूटिनी करा सकेंगे।