अगले महीने से टेलीकॉम सर्विसेस यूज करना महंगा होने वाला है। Jio और Airtel ने अपने तमाम प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है। दोनों ही कंपनियों के नए रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 3 जुलाई से लागू होंगी, कंपनियों ने अपने प्लान्स को 27% तक महंगा किया है।
दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में ये बड़ी बढ़ोतरी की है। इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को रिवाइज किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को बदल दिया गया है। आइए जानते हैं इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान के लिए कितने पैसे खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ें: दसवीं पास के लिए निकली एसएससी एमटीएस और हवलदार की भर्ती, जाने पूरी डिटेल्स
रिलायंस जियो के बाद एयरटेल ने भी मोबाइल टैरिफ की दरों में इजाफा कर दिया है और इसमें भारी बढ़ोतरी कर दी है। इसके मोबाइल दरों में 10-21 फीसदी के इजाफे का एलान किया गया है। ये बढ़े हुए मोबाइल टैरिफ 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे। इसका असर मोबाइल पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों की दरों पर आएगा और प्लान महंगे होंगे। नए संशोधित टैरिफ के मुताबिक एयरटेल का सबसे सस्ता 179 रुपये वाला प्लान अब 199 रुपये का हो जाएगा। 28 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्रीपेड प्लान एयरटेल का एंट्री प्लान है। इसके अलावा 455 रुपये वाला 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 509 रुपये का हो जाएगा। 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान जिसका रेट 1799 रुपये था वो बढ़कर 1999 रुपये हो जाएगा।