बलरामपुर से होकर जाने कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया है और ये 5 जुलाई तक बंद रहेगी इसके पीछे की वजह गोंडा-बुढ़वल मार्ग पर इंटरलॉकिंग के लिए चल रहा कार्य है। ट्रेन के जरिए बलरामपुर से लखनऊ, दिल्ली व मुंबई की यात्रा करने वालें लोगों के लिए समस्या बढ़ हो गई है
यह वजह आई सामने
गोंडा-बुढ़वल मार्ग पर तीसरी लाइन का निर्माण कार्य होना है जिसमे गोंडा कचहरी, मैजापुर, कर्नलगंज रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का कार्य किया जायेगा जिससे ट्रेनों के परिचालन में सुगमता आएगी. इसी वजह से बलरामपुर से होकर जाने वाली वाली कई ट्रेनों का संचालन 27 जून से 5 जुलाई तक बंद किया गया है
ये ट्रेनों हैं स्थगित
गोरखपुर से बलरामपुर-गोंडा होते हुए जाने वाली नकहा जंगल-गोमती एक्सप्रेस का संचालन 27 जून से चार जुलाई तक बंद रहेगा तो वही इंटरसिटी ट्रेन 1 जुलाई से 4 जुलाई तक, ग्वालियर एक्सप्रेस 3 जुलाई को निरस्त रहेगी। लोकमान्य तिलक और पनवेल एक्सप्रेस का संचालन 4 जुलाई तक बाधित रहेगा।