बलरामपुर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में बलरामपुर जिलें में प्रथम 10 स्थान पाने वाले मेधावियो को किया गया सम्मानित

Balrampur News : बलरामपुर जिलें में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले मेधावियों के उत्साहवर्धन एवं सम्मान के लिए विकास भवन सभागार में आज यानी 29 जून को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया 




मेधावियों को क्या-क्या मिला? 


मेधावी छात्र सम्मान समारोह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में बलरामपुर जिलें में टॉप 10 स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को 21 हजार रूपए का चेक, टैबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।सम्मान समारोह में हाईस्कूल में टॉप करने वाले 12 मेधावी छात्र/छात्राओं और इंटरमीडिएट में टॉप करने वाले 15 मेधावी छात्र/ छात्राओं को जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद डीएम एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी मेधावियों को 21 हजार का चेक और टैबलेट सौंपा।



जानिए किन मेधावियों मिला सम्मान?


 हाईस्कूल की परीक्षा पास करने वाले छात्रों में तबस्सुम बानो, शिवम, मो. शाद, इंद्रेश कुमार, भावना यादव, रंजीत कुमार, सृष्टि सिंह, माही वर्मा, नैंसी त्रिपाठी, कमल शांत, लवकुश वर्मा व तबस्सुम बानो को सम्मान मिला

इंटर की परीक्षा में उच्च प्राप्त प्राप्त करने वाले छात्रों में शिवम जायसवाल, अनविता पांडेय, अनवेष वर्मा, रोली वर्मा, नीलाक्षी देवी, सुमित तिवारी, शिवम मिश्रा एवं अनुज कुमार, रश्मि देवी, अवनीश कुमार वर्मा, सरिता वर्मा, अब्दुल रज्जाक, अनामिका वर्मा, मोहिनी कीर्ति एवं राघवेंद्र मनि त्रिपाठी को सम्मानित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.