टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबलें में आज भारत और साउथ अफ्रीका आमने सामने होंगे. यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.भारतीय समयानुसार यह मैच आज यानी 29 जून को शाम 8 बजे से शुरू होगा. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
भारत दक्षिण अफ्रीका आमने सामने?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 फॉर्मेट में कुल 26 मैच खेले गए हैं. जिसमे भारतीय टीम को 14 और दक्षिण अफ्रीका को 11 मैच में जीत मिली है और एक मैच नो रिजल्ट रहा. वही टी 20 वर्ल्ड कप में दोनों टीम 6 बार आमने सामने हुई है जिसमे भारतीय टीम 4 और दक्षिण अफ्रीका को 2 मैच में जीत मिली है
यह भी पढ़े: कौन है विकास कुमार? जिन्हें बनाया गया है बलरामपुर का नया एसपी
बारबाडोस में कैसा है मौसम का हाल?
मौसम रिपोर्ट के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में बारिश की संभावना है। बारबाडोस में मैच सुबह 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8 बजे) शुरू होगा। सुबह तीन से 10 बजे तक बारिश की संभावना कम है। वहीं, 11 बजे तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अगर यह मैच शुरू भी हो जाता है तो तेज बारिश के कारण रुक सकता है।
कैसा रहेगा पिच का व्यवहार?
भारत और साउथ अफ्रीका के मैच में बाराबाडोस की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजी के अनुकूल है इसके साथ ही दूसरी पारी में स्पिन गैदबाजों को मदद मिल सकती है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी
यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन चलाने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी ख़बर, जियो और एयरटेल टेलीकॉम कंपनियों ने लिया बड़ा फैसला
रिजर्व डे पर नहीं हुआ मुकाबला तो क्या होगा?
आईसीसी ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 29 जून को खेलें जाने वाला मुकाबला अगर बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो इसके लिए रिजर्व डे रखा है यानी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम इस स्थिति में अगले दिन मैच खेलेंगी और अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाता है तो सुपर ओवर होगा और सुपर ओवर से विजेता का फैसला होगा और अगर सुपर ओवर भी बारिश के वजह से नहीं हो पाता तो वर्ल्ड कप 2024 में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा