श्रावस्ती लोकसभा से सपा के राम शिरोमणि वर्मा जीतें, भाजपा के साकेत मिश्रा को 76673 वोट से हराया, जानिये किसे मिलें कितने वोट?

Loksabha Election 2024 : श्रावस्ती लोकसभा से समाजवादी पार्टी के राम शिरोमणि वर्मा ने जीत दर्ज की है , राम शिरोमणि वर्मा ने भाजपा के साकेत मिश्रा को 76673 वोट से हराया है 



किसे कितने वोट मिलें ?

श्रावस्ती लोकसभा से सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को कुल 511055 वोट मिलें, भाजपा के साकेत मिश्रा को 434382 वोट मिलें, तो वही बसपा प्रत्याशी हाजी दद्दन खान को 56251 वोट मिलें है 





शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतगणना

बलरामपुर जिलें में डीएम / जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द सिंह जी ने बताया कि जिलें में लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 की मतगणना निष्पक्ष, स्वतंत्र , पारदर्शी , शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ 


यह भी पढ़ें : यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहे बलरामपुर जिलें के टॉपर





यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिलें में मां पाटेश्वरी देवी राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य को रोकने को लेकर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में याचिकाएं खारिज


डीएम / रिटर्निंग ऑफिसर लोकसभा सीट श्रावस्ती अरविंद सिंह ने श्रावस्ती लोकसभा से विजयी सपा प्रत्याशी राम शिरोमणि वर्मा को प्रमाणपत्र दिया और लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने में अपनी भागीदारी एवं जिम्मेदारी निभाने वाले सभी मतदाताओं, मतदान / मतगणना कार्मिकों , सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद दिया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.