विदेशी छात्र भी यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के व्यक्तिगत परीक्षार्थी बन सकते हैं। अगर वे जिले के किसी भी केंद्र में परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष-2025 की परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्राइवेट फॉर्म भरने के लिए कुल सात केंद्र बनाए गए हैं। राजकीय इंटर कॉलेज उतरौला में प्रदेश के बाहर के बोर्डों के छात्र तथा विदेशी छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा बचे हुए सभी केंद्रों पर 600 हाईस्कूल और 400 इंटर के परीक्षार्थियों फॉर्म भर सकते हैं।
यह भी पढ़े : बलरामपुर से ताजनगरी के लिए शुरू हुई बस सेवा, जाने रूट, समय और किराया
जाने कैसे कर सकते हैं आवेदन?
किसी अन्य प्रदेश के छात्र जिले से हाईस्कूल या इंटरमीडिएट के आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके लिए राजकीय इंटर कॉलेज उतरौला को आरक्षित किया गया है। वहां से परीक्षार्थी आवेदन कर सकते हैं। अगर कोई विदेशी, अन्य प्रदेश, अन्य बोर्ड से आए अभ्यर्थी भी आवेदन करना चाहते तो वह कर सकते हैं। इसके लिए स्कूलों को आरक्षित किया गया है।