Railway RRB ALP Change Zone Preferences 2024 : आरआरबी एएलपी ऑनलाइन फॉर्म सुधार 2024 विंडो खुली, फॉर्म संशोधन के लिए सीधा लिंक यहां

Railway RRB ALP Change Zone Preferences 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों के लिए आवेदन किए अभ्यर्थियों को रेलवे जोन चेंज करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर सूचना जारी किया है. अगर आपने रेलवे में ALP के लिए आवेदन फॉर्म भरा है तो आप RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in से रेलवे जोन चेंज कर सकते है

Railway RRB ALP Change Zone Preferences 2024


रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों के लिए जनवरी 2024 में 5696 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन माँगा था. 19 जून को रेलवे भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष ने नोटिस जारी कर असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 5696 पदों को बढाकर 18799 पद की जानकारी दी. पदों की संख्या बढ़ने के बाद रेलवे ने आवेदन किये अभ्यर्थियों को रेलवे जोन चंगे करने का मौका दिया है. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने रेलवे में ALP के लिए आवेदन फॉर्म भरा है वो 29 जुलाई, 2024 से 07 अगस्त तक RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in से रेलवे जोन चेंज कर सकते है







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.