जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस से सफर कर सकेंगे देवीपाटन मंडलवासी!

देवीपाटन मंडलवासियों को बहुत जल्द राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने डिब्रूगढ़ से छपरा-बलिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20530/ 20504) को गोरखपुर व गोंडा के रास्ते चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र भेजकर इस संबंध में तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। रेलवे बोर्ड की पहल से दशकों पुरानी देवीपाटन मंडलवासियों की मांग पूरी होने जा रही है। इससे देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा।






यह भी पढ़े : रेलवे पुल पर बना रहे थे रील, आचनक आ गई ट्रेन, जाने आखिर क्या हुआ?



शनिवार की शाम बस्ती जाते समय गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ल के अनुसार बीते दो जुलाई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी को गोरखपुर व गोंडा के रास्ते संचालित करने का अनुरोध किया था। इस पर रेलमंत्री ने तत्काल सहमति दे दी है। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने बीते दिवस में पूर्वोत्तर रेलवे को पत्र लिखकर तत्काल रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस को गोरखपुर से चलाने में किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में अब देवीपाटन मंडल को राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिल जाएगी। रेलवे बोर्ड के सहायक सदस्य सीवी रमन के अनुसार यह जानकारी मिली है कि राजधानी एक्सप्रेस को वाया गोरखपुर संचालित करने के लिए अंतिम रूप दिया जा रहा है।



वर्तमान समय में राजधानी एक्सप्रेस का तय रूट!


वर्तमान समय में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (20503/20504) का संचालन डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली तक होता है। यह ट्रेन छपरा से बलिया,वाराणसी,लखनऊ वाया कानपुर होकर नई दिल्ली जाती है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से रात 08:00 बजे चलकर तीसरे दिन देर रात 01:00 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। वापसी में नई दिल्ली से सुबह 11:00 के चलकर तीसरे दिन सुबह 04:00 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.