राजस्थान के पाली जिले के गोरमघाट रेलवे ट्रैक पर रील बनाने को लेकर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति ने रील बनाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल दी। रेलवे ट्रैक पर फोटोशूट कर रहे दंपति ने ट्रेन आते देख गहरी खाई में छलांग लगा दी। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अब इलाज के लिए दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दे की पाली जिले में गोरमघाट की पहाड़ी पर प्राकृतिक सौंदर्य है। यहां अक्सर आस-पास के क्षेत्र के पर्यटक आते हैं। बारिश के मौसम में हरियाली हो जाने के बाद यह जगह और भी सुंदर बन जाती है।प्राकृतिक सौंदर्य के चलते यहां आने वाले पर्यटक अक्सर फोटोग्राफी करते हैं। ऐसे में कई लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे पुल पर फोटोशूट करते हैं।
यह भी पढ़े : स्कॉलरशिप नहीं पाने वालें विद्यार्थियों के लिए एक ओर मौका, जाने कैसे करें आवेदन!
बगड़ी के कलाल पिपलिया निवासी राहुल मेवाड़ा और उनकी पत्नी जानवी को भी ऐसा करना भारी पड़ गया। यह दंपति खाई के ऊपर बने रेलवे ट्रैक को खाली समझकर फोटोशूट करने के लिए ट्रैक पर चल दिए। इसी दौरान कामलीघाट से फुलाद की ओर जा रही ट्रेन आ गई। ट्रेन को देखकर पति-पत्नी के होश उड़ गए आनंद-फानन में राहुल और पत्नी जानवी ने रेलवे पुल से छलांग लगा दी। दंपति रेलवे पुल से 90 फीट गहरी खाई में कूद गए। इससे मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना के बाद वे रेलवे पुल के नीचे आ गए। घायलों को उसी ट्रेन में फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया। इसके बाद एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे और फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी गई। इस पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत से दंपति को घायल अवस्था में बाहर निकाला और इलाज के लिए सोजत अस्पताल भेजा। राहुल को जोधपुर रेफर कर दिया गया है। वही जानवी का पाली के बांगड़ अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद अधिकारियों ने गोरमघाट घूमने आने वाले पर्यटकों को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि बरसात में पहाड़ी और अन्य खतरनाक जगह पर इस तरह से सेल्फी आदि लेने से बचें।
यह भी पढ़े : एक ही व्यक्ति को बार-बार क्यों काट रहा सांप... अब तक सात बार किया हमला!
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में राहुल और जानवी को ट्रैक पर घूमते और फोटोशूट करते देखा जा सकता है। इसी दौरान ट्रेन आ जाती है। ट्रेन को देखकर पति-पत्नी खाई में कूद गए। अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन की स्पीड ज्यादा नहीं थी। ऐसे में पुल पर युवक युवती को देखने के बाद लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा लिए। इससे ट्रेन पुल पर जाकर रुक गई। लेकिन ट्रेन को नजदीक आते देख दंपति घबरा गए और पुल से नीचे कूद गए। हादसे में जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है। लेकिन ऐसी घटनाओं से लोगों को सबक लेना चाहिए। फोटो खिंचवाने और रील बनाने के लिए ट्रेन के पुल पर चलना गलत है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को आगाह भी किया जा रहा है।