भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच का हुआ तलाक. हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी है कि वो अपने 4 साल की शादी का अंत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: गोंडा रेल हादसे के बाद रेलवे ने इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन
हार्दिक ने की ये अपील
हार्दिक और नताशा दोनों भले ही अलग हो गए हैं लेकिन वो मिलकर अपने बेटे अगस्त्या की परवरिश करेंगे. हार्दिक ने अपने फैंस और लोगों से अपील की है कि इस दुखद समय में वो उनकी निजता का सम्मान करें.
यह भी पढ़े: क्या सच में विकास दुबे को 7 बार सांप ने था डंसा? जांच में सामने आया बड़ा सच, हो गया खुलासा
4 साल पहले हुई थी शादी
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच की शादी मई, 2020 में हुई थी. दोनों ने लॉकडाउन के दौरान कोर्ट मैरिज की थी. जुलाई 2020 में दोनों एक बेटे के माता-पिता बने, जिसका नाम अगस्त्य है. बेटे के जन्म के तीन साल बाद हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाज से फिर धूमधाम से शादी रचाई थी. पंड्या से तलाक के बाद नताशा अपने देश सर्बिया लौट गई हैं. हार्दिक का बेटा अगस्त्या भी अपनी मां के साथ चला गया है.