बलरामपुर के आरटीओ कार्यालय में डीएम पवन अग्रवाल ने की छापेमारी, कार्यवाही करते हुए तीन दलालों को किया पुलिस के हवाले.
यह भी पढ़े: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच का हुआ तलाक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बलरामपुर जिलें में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने 18 जुलाई को उतरौला रोड पर स्थित आरटीओ कार्यालय पहुंचे. आरटीओ कार्यालय का गेट बंद करवाकर पूरे परिसर का निरीक्षण किया। डीएम ने वहां मौजूद लोगों से पूछताछ किया इस दौरान पर तीन लोग अंकित तिवारी, संतोष कुमार गुप्ता, अनवर से जब डीएम ने कार्यालय आने की वजह पूछी तो वो कुछ नही बता पाए. डीएम ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. डीएम ने वहां पर ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन ट्रांसफर कराने आए लोगों से बात की और कहा की अगर कोई निर्धारित शुल्क से ज्यादा पैसे मांगता है तो तत्काल अवगत कराए.
यह भी पढ़े : गोंडा रेल हादसे के बाद रेलवे ने इन ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन
जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिया है कि दलालों से कार्यालय को पूरी तरह से मुक्त रखा जाए. कोई भी कर्मचारी दलालों से कोई संलिप्तता नही रखेगा. अगर इस प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त होती है कि कर्मचारी भी दलालों के साथ मिले हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.