महिला टी20 एशिया कप 2024 में कल रात भारतीय महिला टीम और नेपाल महिला टीम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेली और उनकी जगह स्मृति मंधाना ने कमान संभाली। मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए और नेपाल की टीम को 179 रनों का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में नेपाल की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना सकी और मुकाबला 82 रनों से हार गई। भारतीय महिला टीम ने इस मैच को जीतते ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।
नेपाल के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के लिए शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतक लगाया और उन्होंने 81 रन बनाए। इसके अलावा गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने अपना कमाल दिखाया। और उन्होंने 3 विकेट हासिल किए।
सेमीफाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला
भारतीय टीम 3 मैचों में लगातार 3 जीत के साथ ग्रुप A में टॉप पर हैं। भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबले में सामना ग्रुप B में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से होगा। सेमीफाइनल मुकाबला 26 जुलाई को खेला जाएगा हालांकि यह अभी तय नहीं है कि भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना किस टीम से होगा।