USA क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अच्छा परफॉर्म किया थी। USA टीम पाकिस्तान को हराकर चर्चा में आ गई थी। यूएसए का एक मैच भारत से भी था। हालांकि इस मैच में यूएसए को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब उस पर बैन का खतरा मंडरा रहा है। ICC ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड के लिए नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के बाद कई तरह की खबरें सामने आयी हैं। आईसीसी ने कोलंबो में हुई मीटिंग के बाद यह फैसला किया है।
दरअसल हाल ही में आईसीसी की एजीएम का आयोजन हुआ। इसमें टी20 विश्व कप समेत कई मामलों पर चर्चा हुई। इस के बाद आईसीसी की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई। इसमें बताया गया कि यूएसए और चिली क्रिकेट के निलंबन का नोटिस जारी किया गया है। इन दोनों क्रिकेट बोर्ड को कमियां दूर करने के लिए कहा गया है। यूएसए और चिली बोर्ड में कई तरह की दिक्कतें चल रही हैं।
क्या हैं पूरा मामला
क्रिकबज की एक खबर के मुताबिक यूएसए क्रिकेट को दो मामलो में प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहा है। पहला यह कि बोर्ड का कोई फुल टाइम सीईओ नहीं है। वहीं दूसरा यह है कि यूएसए बोर्ड ने ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं है। नोटिस के मुताबिक यूएसए को अगले 12 महीनों में इन दोनों मसलों का हल निकालना होगा। लेकिन अगर इन मामलों पर निर्णय नहीं होता है तो निलंबित किया जाएगा।
यह भी पढ़े : क्रिकेट में आया अनोखा नियम, छक्के लगाने पर मिलेगा 0 रन, अगर दूसरी बार फिर से जड़ा छक्का तो बल्लेबाज होगा आउट!
अगर ऐसा हुआ तो टी20 विश्व कप 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएगी USA टीम
टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका में होना है। USA टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाला है। अगर आईसीसी ने उस पर बैन लगाया तो दिक्कत बढ़ जाएगी। यूएसए क्रिकेट टीम 2026 में टी20 विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाएगी।