यूपी में लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है। बीते रविवार यानी कल कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। गोरखपुर, देवरिया और संतकबीरनगर में वज्रपात की घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 लोग झुलस गए।
यह भी पढ़े : 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, जाने कब से लागू होने जा रहा नियम!
मौसम विज्ञान विभाग लखनऊ केंद्र के अनुसार पश्चिमी यूपी में 75 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस तरह से रविवार दोपहर एक बजे तक पूरे प्रदेश में 63.3 मिमी बारिश हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार एक जुलाई को अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में चमक-गरज के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।
यह भी पढ़े : सम्मान पाकर खिले मेधावियों के चेहरे!
इन जिलों में भी बारिश का रेड अलर्ट
वहीं, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, अमरोहा, श्रावस्ती आदि क्षेत्रों में सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।