पीएम किसान सम्मान निधि वाले ध्यान दें! इस काम के बिना नहीं मिलेगा योजना का लाभ!

किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान में किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जाएगी जिसके माध्यम से ही योजनाओं का लाभ मिलना संभव होगा। संयुक्त कृषि निदेशक (ब्यूरो) डॉ. आशुतोष मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान दो चरणों में चलेगा।


यह भी पढ़े : यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, देखे मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट!






पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड सहित सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ वास्तविक किसानों तक पारदर्शी तरीके से पहुंचाने के लिए कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जाएगी। 


यह भी पढ़े : कोहली और रोहित के बाद अब इस भारतीय खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 


एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) योजना के तहत किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी। दिसंबर से सिर्फ उन्हीं किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि भेजी जाएगी, जिनकी फार्मर रजिस्ट्री तैयार होगी।



यह भी पढ़े : रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने रचा इतिहास, जाने किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवार्ड!



किसानों की यूनिक आईडी होगी तैयार


फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के क्रम में किसानों से संबंधित सभी प्रकार के डेटा को सहेजा जाएगा। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसने पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा संख्या, सह खातेदार होने की स्थिति में गाटे में किसान का अंश, मोबाइल नंबर, आधार संख्या व ई-केवाईसी सहित सभी विवरण दर्ज किए जाएंगे और कृषकों का एक यूनिक आईडी तैयार की जाएगी। जिसके माध्यम से भविष्य में आसानी से किसानों को सभी प्रकार का लाभ मिल सकेगा। 


दो चरणों में चलेगा यह अभियान


यह अभियान दो चरणों में चलेगा। पहले चरण में एक जुलाई से 31 जुलाई तक स्थानीय कार्मिकों के माध्यम से सघन अभियान चलाया जाएगा। वहीं, एक अगस्त से इसे किसानों के लिए खुला छोड़ दिया जाएगा। किसान खुद मोबाइल एप के माध्यम से या जन सुविधा केंद्रों में जाकर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा सकेंगे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.