उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित सुप्रसिद्ध बाबा काशी विश्वनाथ धाम में प्रति वर्ष सावन माह में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ती है इस बार भी काशी विश्वनाथ धाम में प्रति वर्ष की तुलना में ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में सावन माह के प्रत्येक सोमवार को सभी स्कूल को बंद करने का फैसला किया गया है। शहर में सोमवार के बजाय रविवार को सभी स्कूल खुलेंगे।
पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने शनिवार को बताया कि सावन में शिव भक्त भारी संख्या में काशी आते हैं। जबसे श्री काशी विश्वनाथ धाम का स्वरूप भव्य हुआ है तबसे श्रद्धालु और भी ज्यादा संख्या में आ रहे हैं। सावन के प्रत्येक सोमवार को इस बार भी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में रहेगी। ऐसे में विद्यार्थियों की परेशानी और ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए पूर्व के वर्षों की परंपरा इस बार भी जारी रहेगी। सावन भर प्रत्येक सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को ही खुलेंगे। जिसमें पठन-पाठन का कार्य होगा।
गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन
सावन माह में प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा तक का इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा। आमजन को सिर्फ पैदल आने-जाने की इजाजत रहेगी। बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालुओं के लिए गोदौलिया और मैदागिन चौराहा पर व्हील चेयर व गोल्फ कार्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। किसी को भी वाहन से विश्वनाथ धाम की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इसी तरह से प्रत्येक रविवार की रात 10 बजे से सोमवार की रात 12 बजे तक कोई भी वाहन लेकर गिरजाघर चौराहा से गोदौलिया चौराहा होते हुए दशाश्वमेध घाट की ओर भी नहीं जा सकेगा।