बलरामपुर जिलें के एक दिवसीय दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने बाढ़ प्रभावितों को किया राहत सामग्री का वितरण एवं सौंपा राहत सहायता चेक!

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जी द्वारा आज बलरामपुर जिलें में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया गया। तत्पश्चात तहसील बलरामपुर सदर के ग्राम सोनार में बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और राहत सहायता चेक वितरण किया गया।  इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों से संवाद किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आपदा के समय सरकार बाढ़ प्रभावितों के साथ खड़ी है , बाढ़ प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।





यह भी पढ़े : यात्रीगण ध्‍यान दें... गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस सहित निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल


 

मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में असमय बाढ़ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिले प्रभावित हैं । जिसमें की बलरामपुर जिला भी बाढ़ से प्रभावित हुआ है। इन जिलों में अगस्त व सितंबर माह में बाढ़ आने की संभावना रहती है। लेकिन इस वर्ष जुलाई के प्रथम माह में ही यह जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सरकार द्वारा बरसात से पहले प्रदेश में बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य की सभी तैयारियां पूर्ण करा लिए गए । जिसके कारण बलरामपुर सहित अन्य जनपदों में असमय आई बाढ़ में जनहानि, पशुहानी सहित अन्य क्षति को न्यूनतम किया।


जनपद बलरामपुर में बड़ी आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है, तथा मुख्य मार्गो में पानी आ जाने के कारण आवागमन भी प्रभावित हुआ। बलरामपुर जिलें में राहत एवं बचाव कार्य समय से युद्ध स्तर पर किए गए। बरसात के पहले ही नौकाओं  की व्यवस्था कर ली गई। बाढ़ प्रभावित परिवारों को फूड पैकेट , राहत पैकेट ,  साथ ही साथ अन्य सामग्री एवं मेडिकल किट प्रदान किया जा रहा हैं। जनपद में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,फ्लड पीएसी की टीमें तैनात हैं।



यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में भारी बारिश और तटबंध कटने के बाद जिलें के इन मुख्य मार्गो पर आवागमन प्रभावित!



मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सर्पदंश, जहरीले जानवरों के काटने की घटनाओं की संभावना ज्यादा रहती है जिसके लिए सभी अस्पतालों में एंटी वेनम टीका एवं एंटी रेबीज टीका की पर्याप्त उपलब्धता रहें। सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। वेक्टर जनित रोगों से बचने के लिए गर्म पानी, क्लोरीन की गोली पानी में डालकर ही पिए। मा० मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा की जनहानि, पशुहानी पर प्रभावित परिवारों को तत्काल आपदा सहायता राशि प्रदान की जाए,  साथ ही साथ फसलों के नुकसान का सर्वे करते हुए अविलंब क्षतिपूर्ति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान जिनके मकान गिर गए हैं उनको मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए। पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि परस्पर सहयोग के साथ बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य को आगे लाते हुए बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.