यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने दोबारा परीक्षा की नई डेट घोषित कर दी है। अब यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 और 30 एवं 31 अगस्त को कराई जाएगी। एक दिन में दो पालियों में परीक्षा का आयोजन होगा। प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे परीक्षा को पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराया जा सके। आपको बता दें कि 18 और 19 फरवरी को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया था। अब दोबारा परीक्षा की तारीख सामने आ गई है।
दिसंबर में शुरू हुई थी भर्ती, फरवरी में हुआ था एग्जाम!
योगी सरकार ने यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद 16 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे। 18 जनवरी तक फॉर्म में संशोधन किए गए थे। इसके बाद प्रदेशभर में 18 और 19 फरवरी को लिखित परीक्षा कराई गई थी।
यह भी पढ़े : जियो सिनेमा और हॉटस्टार पर नहीं देख पायेंगे भारत और श्रीलंका सीरीज का मुकाबला, जाने किस जगह होगा लाइव प्रसारण!
6 महीने में दोबारा परीक्षा कराने का दिया गया था आश्वासन!
लिखित परीक्षा के दौरान पेपर लीक हो गया था। छात्रों के आंदोलन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने परीक्षा रद्द कर 6 महीने में दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था। आज यानी 25 जुलाई को योगी सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की दोबारा परीक्षा को लेकर डेट का ऐलान कर दिया। नए आदेश के मुताबिक, 23, 24, 25 और 30 एवं 31 अगस्त को दोबारा परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। इसको लेकर भर्ती बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कर सकते हैं फ्री यात्रा!
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रदेश सरकार ने फ्री यात्रा का ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दिन अभ्यर्थी प्रवेश पत्र दिखाकर रोडवेज बस में यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी को अपने साथ प्रवेश पत्र के 2 और एक्स्ट्रा कॉपी लेकर जाना होगा क्योंकि रोडवेज बस में यात्रा के समय आने - जाने पर एक कॉपी बस कंडक्टर के पास जमा करना होगा।