भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। सीरीज का तीनो टी20 मुकाबला पल्लेकल में खेला जाएगा जबकि वनडे सीरीज का मुकाबला कोलंबो में होगा।
यह भी पढ़े : पाकिस्तान को हराने वाली इस क्रिकेट टीम पर लग सकता है बैन, ICC के फैसले के बाद मची खलबली
भारतीय टीम के टी20 और वनडे सीरीज के कप्तान
भारतीय टीम की तरफ से टी20 सीरीज के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं तो वही रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान है। शुभमन गिल को टी20 और वनडे दोनों सीरीज में उपकप्तान घोषित किया गया है।
कहां पर होगा लाइव प्रसारण!
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का टीवी पर प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क करेगा। इस दौरान Sony Ten 5 पर अंग्रेजी और Sony Ten 3 पर हिंदी में चैलनों पर प्रसारण होगा। भारत - श्रीलंका सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप पर होगी।
भारत - श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20 - 27 जुलाई, पल्लेकल
दूसरा टी20 - 28 जुलाई, पल्लेकल
तीसरा टी20 - 30 जुलाई, पल्लेकल
पहला वनडे - 2 अगस्त, कोलंबो
दूसरा वनडे - 4 अगस्त, कोलंबो
तीसरा वनडे - 7 अगस्त, कोलंबो