बलरामपुर जिले और पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में दो दिनों से हो रही बारिश के चलते एक बार फिर राप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी बिंदु के करीब पहुंचने लगा है। चेतावनी बिंदु 103.620 मीटर के सापेक्ष राप्ती का जलस्तर 103.480 मीटर तक पहुंच गया है। राप्ती नदी का जलस्तर एक सेमी प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ रहा है। इसको देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।
यह भी पढ़े : Balrampur News: तटवर्ती इलाकों में कटान शुरू होने की संभावना पर बाढ़ कंट्रोल रूम हुए सक्रिय!
जिले में मंगलवार से लगातार झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। इसी कारण बृहस्पतिवार को राप्ती नदी का जलस्तर 103.480 सेमी पर पहुंच गया है। फिलहाल राप्ती नदी अभी खतरे और चेतावनी बिंदु से नीचे बह रही है।