बलरामपुर परिवहन निगम उतरौला-अयोध्या मार्ग पर जल्द ही रोडवेज बस संचालित करने की तैयारी में है। स्थानीय लोगों की मांग पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस चलाने का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव स्वीकृत होने के बाद बस का संचालन शुरू हो जाएगा। बस संचालन शुरू होने से जिला मुख्यालय से उतरौला, मनकापुर होते हुए अयोध्या जाने वाले यात्रियों की राह आसान हो जाएगी।
यह भी पढ़े : Wrong UPI Payment: जल्दबाजी में गलत यूपीआई आईडी पर भेज दिए पैसे, जाने कैसे वापसी के लिए करें आवेदन!
बलरामपुर डिपो से उतरौला-मनकापुर-अयोध्या मार्ग पर कई दशकों से रोडवेज बस संचालन की मांग की जा रही है। इसके लिए कई बार स्थानीय लोगों ने आंदोलन भी किये गए है। उतरौला के कुछ लोगों ने परिवहन निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर उतरौला-अयोध्या मार्ग पर बस चलाने का अनुरोध किया है। इस पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपीनाथ दीक्षित ने बताया कि जिला मुख्यालय से उतरौला-मनकापुर होते हुए अयोध्या तक रोडवेज बस संचालन की योजना तैयार कर ली गई है। इस मार्ग पर बस ठहराव वाले स्थान व किराया का निर्धारण किया जा चुका है। इसी माह इस नये रूट पर बस का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
इन स्थानों पर होगा बस का ठहराव!
बलरामपुर से उतरौला होते हुए अयोध्या तक बस चलाई जाने वाली बस का ठहराव जिला मुख्यालय से बस निकलने के बाद मझौवा, श्रीदत्तगंज, कपौवा व रमवापुर से होते हुए उतरौला पहुंचेगी। इसके बाद उतरौला से निकलकर पेहर बाजार सुंदरघाट, रेहरा, कुड़ासन, मनकापुर, टिकरी, नवाबगंज, नंदिनीनगर, कटरा, अयोध्या धाम व अयोध्या स्टेशन पर बस का ठहराव होगा।