उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को किया जाएगा। हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में लगभग 5 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : UP News : अब इस ऐप के जरिए देख सकेंगे रोडवेज बसों की लाइव लोकेशन, जाने कब से होगी शुरुआत!
जाने कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड!
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड 16 अगस्त तक जारी किया जा सकता है। एडमिट कार्ड जारी होने से 3 दिन पहले परिक्षार्थीयों की परीक्षा कौन से जनपद में और किस दिन एवं किस पाली में आयोजित कराई जाएगी। उसकी जानकारी परीक्षार्थी को पहले ही मिल जाएगी। जिससे परीक्षार्थी को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।