यूपी की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आने वाले समय में सुगमता की जा रही है। ड्राइवरों की ड्यूटी लगाने, टिकटिंग व बसों की लाइव लोकेशन जानने के लिए तीन ऐप की जगह अब सिर्फ एक ऐप "सुगम" का इस्तेमाल होगा। इससे यात्रियों और कर्मियों को राहत मिलेगी। इस ऐप का शुभारंभ 15 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : Shravasti News : विद्यालय से सोलर पैनल व पंखा चोरी करते पकड़ा गया प्रधान शिक्षक, बाद में दी यह सफाई!
रेलवे की तर्ज पर सुगम ऐप से ही बसों की लोकेशन व टाइमटेबल आदि की जानकारी मिल सकेगी। जिससे यात्रियों को समय के साथ ही साथ बस की लाइव लोकेशन मिलेगी। इस ऐप को ऑल इन वन बनाने के लिए रोडवेज प्रशासन ने दूसरे ऐप व सिस्टम को एकीकृत करने की योजना बनाई है। रास्ते में बस खराब होने पर ड्राइवर इस ऐप पर शिकायत भी दर्ज करवा सकेंगे। ऐप बनने से संविदा कर्मियों की ड्यूटी भी ऑनलाइन लग सकेगी। इससे ड्यूटी लगाने में भेदभाव की शिकायतें भी रुकेंगी। साथ ही ड्यूटी लगाने में होने वाली कमीशनबाजी भी रुकेगी।
आसानी से होगी बसों की ट्रैकिंग!
वर्तमान में तीन ऐप चल रहे हैं। इन सभी को एकीकृत कर सुगम एप बनाया गया है। लोकेशन ट्रैकिंग, टिकटिंग, ड्यूटी अलॉटमेंट के सारे कार्य अब सुगम एप से होंगे। 15 अगस्त को इस ऐप का शुभारंभ सीएम योगी आदित्यनाथ जी कर सकते हैं।