Nursery student shot gun : नर्सरी का छात्र बंदूक लेकर पहुँचा स्कूल, तीसरी कक्षा के बच्चे पर चलाई गोली

Nursery student shot gun : बिहार के सौपाल जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. घटना लालपट्टी के एक प्रायवेट बोर्डिंग स्कूल की है जहाँ एक 6-7 साल का बच्चा स्कूल मे बंदूक लेकर गया था और उसने 10- 11 साल के बच्चे के उपर गोली चला दी.



Nursery student shot gun



इस घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया और अब उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे ने गोली चलाई वो भी उसी स्कूल मे पढ़ता था. उसके पिता उसी स्कूल मे गार्ड का काम करते थे. गोली चलाने के बाद उसके पिता उसे लेकर स्कूल से फरार हो गए. 


क्या थी गोली चलाने की वजह? 

घटना के बाद पूरे स्कूल मे कोहराम मच गया, मौके पर पहुँच कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. सवाल ये है की उस बच्चे के पास बंदूक आई कहाँ से और गोली चलाने की वजह क्या थी. फिल्हाल पुलिस इस मामले की जाँच करने मे जुटी हुई है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.