Nursery student shot gun : बिहार के सौपाल जिले से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. घटना लालपट्टी के एक प्रायवेट बोर्डिंग स्कूल की है जहाँ एक 6-7 साल का बच्चा स्कूल मे बंदूक लेकर गया था और उसने 10- 11 साल के बच्चे के उपर गोली चला दी.
इस घटना के बाद उसे तुरंत अस्पताल मे भर्ती कराया गया और अब उसकी हालत अब खतरे से बाहर है. जानकारी के मुताबिक जिस बच्चे ने गोली चलाई वो भी उसी स्कूल मे पढ़ता था. उसके पिता उसी स्कूल मे गार्ड का काम करते थे. गोली चलाने के बाद उसके पिता उसे लेकर स्कूल से फरार हो गए.
क्या थी गोली चलाने की वजह?
घटना के बाद पूरे स्कूल मे कोहराम मच गया, मौके पर पहुँच कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. सवाल ये है की उस बच्चे के पास बंदूक आई कहाँ से और गोली चलाने की वजह क्या थी. फिल्हाल पुलिस इस मामले की जाँच करने मे जुटी हुई है.