श्रावस्ती जिलें में बुधवार की शाम को शिक्षा के मंदिर का पुजारी विद्यालय में लगे सोलर पैनल व पंखा पिकअप पर लाद कर कहीं ले जाने की फिराक में था। जिसे देखकर ग्रामीणों ने चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रधान शिक्षक का तर्क था कि वह इसे बनवाने ले जा रहा है जबकि बीईओ गिलौला ने कहा कि बगैर अनुमति विद्यालय से कोई सामान नहीं ले जाया जा सकता फिलहाल मामले की जांच बीएसए ने बीईओ गिलौला को सौंपी है।
Balampur News : बलरामपुर में राप्ती नदी का पानी चेतावनी बिंदु से ऊपर पंहुचा, जिला प्रशासन सतर्क
क्या हैं पूरा मामला!
श्रावस्ती जिलें के गिलौला के प्राथमिक विद्यालय तिलकपुर में तैनात प्रधान शिक्षक शिवकांत यादव को ग्रामीणों ने बुधवार शाम विद्यालय से चोरी करते रंगे हाथ दबोच लिया। प्रधान शिक्षक विद्यालय में लगा 550 वाट के चार व 200 वाट के दो सोलर पैनल सहित उससे चलने वाले चार पंखे खुलवा कर पिकअप पर लदवा रहा था। जिसे देखकर ग्रामीण वहां पर पहुंच गए। ग्रामीणों की पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि वह भाड़े पर आया था। इस सामान को कहां ले जाना था। इसकी उसे जानकारी नहीं है। वहीं, प्रधान शिक्षक का तर्क था कि वह इसे बनवाने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान प्रधान शिक्षक व ग्रामीणों में झड़प भी हुई।
ग्रामीणों की ओर से इसका वीडियो बनाकर डीएम व बीएसए से शिकायत की गई। जिसकी जांच बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारी गिलौला को सौंपी है। वहीं, इस बारे में बीईओ का कहना है कि विद्यालय का कोई भी सामान बगैर अनुमति नहीं ले जाया जा सकता है। जांच कर उसकी रिपोर्ट बीएसए को सौंपी जाएगी। जो भी कार्रवाई होनी होगी बीएसए के स्तर से होगी।