Balampur News : बलरामपुर में राप्ती नदी का पानी चेतावनी बिंदु से ऊपर पंहुच गया है. बुधवार यानी 31 जुलाई 2024 को नेपाल में हुई बारिश के कारण राप्ती नदी का जल स्तर धीरे धीरे बढ़ रहा है.
यह भी पढ़े : बलरामपुर से ताजनगरी के लिए शुरू हुई बस सेवा, जाने रूट, समय और किराया
बलरामपुर जिलें में राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. 01 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे राप्ती नदी का जलस्तर 103.86 मी० है जो चेतावनी बिंदु 103.62 मी० से ऊपर है और खतरे के निशान 104.62 मी० से नीचे है. राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बलरामपुर जिला प्रशासन ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से अभी तक कोई भी ग्राम प्रभावित होने की सूचना नहीं प्राप्त हुई है.
यह भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में आधार नामांकन और संशोधन के लिए इन स्थानों पर लगेगा शिविर
बलरामपुर जिला प्रशासन सतर्क
बलरामपुर जिला प्रशासन बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तीनों तहसीलों में नावों की व्यवस्था पहले से की है. राहत एवं बचाव कार्य के एनडीआरएफ की 01 टीम जिसमें 35 जवान तथा फ्लड पी0ए0सी0 की 01 टीम जिसमें 15 जवान हैं, मोटर बोट्स के साथ बलरामपुर जिलें में तैनात हैं. बाढ़ निगरानी के लिए 32 बाढ़ चौकियां तथा 19 बाढ़ शरणालय बनाए गये हैं एवं 32 मेडिकल टीमें पहले से गठित हैं.