केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत योजना में बलरामपुर जनपद देवीपाटन मंडल में पहले स्थान पर आया है। वहीं प्रदेश स्तर पर जनपद बलरामपुर ने 21वां स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तर पर जिले की रेटिंग में तीन रैंक का सुधार हुआ है। तीन महीने पहले प्रदेश में जिले को 24वां स्थान मिला था।
यह भी पढ़े : UP News : यूपी को मिले 6 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ी 1200 सीटें
जिलेवार जारी की जाती हैं रैंकिंग
आयुष्मान कार्ड को बनाने में सितंबर माह में आई रैंकिंग में बलरामपुर को प्रदेश में 21वां स्थान मिला है। वहीं देवीपाटन मंडल में बलरामपुर जनपद शीर्ष पायदान पर रहा है।
28 शिकायतों का हुआ निस्तारण
गोल्डन कार्ड से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका निस्तारण किया जाता है। इस साल 28 शिकायतें प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता की समस्या का निस्तारण कर दिया गया है। जो जनसेवा केंद्र गोल्डन कार्ड बनाने में सहयोग नहीं करते हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी.