Balrampur News: पूर्व चेयरमैन की हत्या के मामले में हुई विवेचक की गवाही

वर्ष 2022 में तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू की हत्या के मामले में शुक्रवार को न्यायालय में विवेचक अवधेश राज सिंह की गवाही हुई। गवाही के लिए सोमवार को तारीख तय की गई है। पूर्व चेयरमैन की हत्या के मामले में ललितपुर जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर समेत अन्य पर आरोप है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल



4 जनवरी 2022 की रात करीब 10.20 बजे तुलसीपुर में पूर्व चेयरमैन फिरोज पप्पू के घर के पास उनकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर, उनकी बेटी जेबा रिजवान और दामाद रमीज नेमत सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि चुनावी रंजिश के कारण वारदात को अंजाम दिया गया था। बाद में रिजवान जहीर को ललितपुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था।


इस मामले की सुनवाई विशेष न्यायाधीश एमपीएमएलए राजेश भारद्वाज के न्यायालय में हो रही है। उस वक्त मामले के विवेचक व वर्तमान में पचपेड़वा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह शुक्रवार को न्यायालय में पेश हुए। न्यायालय में विवेचक की गवाही कराई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.