आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बेटियों के शादी के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में शादी योजना संचालित है। योजना के तहत बेटियों को घर बसाने के लिए 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। योजना का लाभ पाने के लिए विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं। चालू वित्तीय वर्ष में शासन से जिले में 382 बेटियों को शादी योजना का लाभ देने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सापेक्ष विभाग के पोर्टल पर अभी तक 259 आवेदन मिले हैं। आवेदन के सत्यापन के दौरान 59 अपात्र पाए गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिला अस्पताल में लाखों रुपए के सामानों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे में दिखा कुछ ऐसा, सब रह गए हैरान
वहीं, चालू वर्ष में 155 लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जा चुका है। अभी 33 आवेदन स्वीकृत के लिए लंबित हैं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया कि पूर्व में योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थियों का वार्षिक आय 46 हजार रुपये तक मान्य था लेकिन, सरकार ने इसको बढ़ाकर एक लाख रुपये का कर दिया है। योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विकास भवन में स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जानकारी ले सकते हैं।