संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर में चोरों ने रात का फायदा उठाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया, लेकिन घटना सीसीटीवी में भी कैद नहीं हुई। सीएमएस की तहरीर पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। बलरामपुर में आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैष जिसको लेकर स्थानीय लोग सवाल भी उठा रहे हैं। अगर पिछले एक महीने का आंकड़ा देखें तो जनपद में 4 दर्जन चोरी की घटनाएं सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां दुर्गा के विसर्जन शोभायात्रा को लेकर आज बलरामपुर शहर में बदला रहेगा यातायात
संयुक्त जिला चिकित्सालय में चोरों ने रात का फायदा उठाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जिसमें 4 एसी, 2 पंखा और 10 ऑक्सीजन सिलेंडर सहित लाखों के अस्पताल के सामान चोरी हुए है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इससे पहले भी अस्पताल में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। जिसमें भी लाखों के सामान चोरी हुए थे। हैरानी की बात यह है की अस्पताल में लगे सीसीटीवी में भी कुछ कैद नहीं हुआ है। इस चोरी की घटना पर स्थानीय लोगों द्वारा कई सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब रात में स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी रहती है तो फिर कैसे चोरी की घटनाएं हो जाती है।
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
मामले को लेकर संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर सीएमएस राजकुमार वर्मा ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर मैने देहात कोतवाली पर शिकायत पत्र दिया है। इसके संबंध में देहात कोतवाली में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस जांच कर रही है। देहात कोतवाली पुलिस का कहना है कि अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी को खंगाल जा रहा है, लेकिन अभी तक चोरी की घटना के संबंध में कोई सुराग नहीं लग पाया है।
संयुक्त जिला चिकित्सालय बलरामपुर के सीएमएस ने देहात कोतवाली पर शिकायत पत्र दिया है। हालांकि संयुक्त जिला चिकित्सालय सीएमएस मामले पर अधिक जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं। सूचना के बाद से देहात कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।