बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलीकला में शनिवार की रात घर से निकले युवक का शव रविवार की शाम गांव के कुएं में मिला है। युवक की मौत के कारणों को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। सोमवार को युवक की शादी के लिए परिजन लड़की देखने जाने वाले थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर
बेलीकला निवासी राम जागे ने बताया कि उसका भतीजा संजय (22) शनिवार की रात कहीं चला गया था। देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो उसकी तलाश शुरू की गई। काफी ढूंढने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। रविवार शाम को गांव में ही एक कुएं के पास उसका चप्पल दिखाई पड़ा। इसके बाद कुएं में ग्रामीणों ने तलाश शुरू की तो उसका शव मिला। बताया कि उसकी शादी के लिए सोमवार को लड़की देखने जाना था। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत कुएं में गिरकर डूबने से प्रतीत हो रही है। किसी भी प्रकार की अभी तक तहरीर नहीं मिली है।