Balrampur News: हेंगहा पहाड़ी नाले का टूटा तटबंध, सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल हुई जलमग्न

बलरामपुर जिले के हेंगहा पहाड़ी नाला में बुधवार को अचानक पानी बढ़ जाने से तराई क्षेत्र के कई गांवों में सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। यह नाला सरयू नहर से जुड़ा है। बुधवार सुबह सरयू नहर से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से बांध पर दबाव बढ़ गया। इस कारण बनघुसरी-इटैहिया मार्ग के पास नाले का बांध टूट गया और आसपास के खेतों में पानी भर गया।







खेतों में जलभराव होने से फसल खराब होने की आशंका से किसान चिंतित हैं। इटैहिया, बनघुसरी, पहरुइया और अंबरनगर आदि गांवों के किसानों अशरफ, असगर, अय्यूब, इब्राहिम, रिजवानुर्रहमान, इनामुल्ला, आशिफ, अकरम, रमजान, जिया अशरफ, जहांगीर और जुबैर ने बताया कि बनघुसरी गांव से सटे हेंगहा पहाड़ी नाले में सिल्ट जमी हुई है, लंबे समय से उसकी सफाई नहीं कराई गई है। इस कारण नाले व बांध की भंडारण क्षमता कम हो गई है।


किसानों का कहना है कि हाल ही में गेहूं की बोआई की गई थी, ऐसे में जलभराव से फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस संबंध में सदर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि जलभराव की सूचना मिली है। फसल क्षति के आकलन के लिए हल्का लेखपाल महेश कुमार मौर्य को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.