मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पिछले दिनों बलरामपुर जनपद भ्रमण के दौरान समीक्षा बैठक में निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक पार्क की स्थापना कराने का सुझाव दिया था। सीएम योगी जी के सुझाव पर डीएम पवन अग्रवाल ने मंगलवार को तुलसीपुर तहसील के बड़गो गांव में टोल प्लाजा के पास प्लेज पार्क का निर्माण कराने वाले भूमि का निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News : बलरामपुर जिलें में माहौल को बिगाड़ने की कोशिश में 6 गिरफ़्तार
तुलसीपुर के बड़गो गांव में होगा निर्माण
तुलसीपुर तहसील के बड़गो गांव में प्लेज पार्क का निर्माण कराने के लिए 15 एकड़ भूमि की तलाश की गई है। डीएम ने भूमि का निरीक्षण करके सभी औपचारिकताएं पूरा कराने का निर्देश दिया। डीएम ने प्लेज पार्क के स्थापना में उद्यमी को बेहतर संपर्क मार्ग व बिजली की सुचारू रूप से व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय को डीएम ने निर्देश दिया कि प्लेज पार्क का निर्माण कराने वाले उद्यमी को शासन स्तर से निर्धारित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह और उद्यमी बृजेश सिंह आदि मौजूद रहे।