मिशन शक्ति के पांचवे चरण के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज गैंसड़ी की 12वीं कक्षा की छात्रा आंचल त्रिपाठी को गैंसडी विकासखंड का एक दिन का सांकेतिक खंड विकास अधिकारी बनाया गया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक दिन की डीएम बनी छात्रा अन्विता पांडे
इसी तरह इंटरमीडिएट की छात्रा पलक वर्मा ने एक दिन के लिए बीडीओ तुलसीपुर की कुर्सी संभाली। दोनों छात्राओं ने बीडीओ की कुर्सी पर बैठकर विभागीय कार्यों को समझा। साथ ही साथ ग्राम पंचायतों के विकास की रूपरेखा के बारे में जानकारी ली। विकास खंड कार्यालय गैंसड़ी में छात्रा आंचल त्रिपाठी को बीडीओ अवनींद्र कुमार पांडेय ने अपनी कुर्सी पर बैठाया। बीडीओ व खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर राणा ने छात्रा को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: छात्रा रिफा खान बनी एक दिन की बीएसए
सांकेतिक बीडीओ ने कर्मचारियों, अधिकारियों, प्रधान को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि अगर भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त करके इस पद पर बैठने का अवसर मिला, तो सर्वप्रथम गांव में ईंट खड़ंजा की जगह इंटरलाकिंग एवं सीसी मार्ग चौड़ीकरण, नाली एवं महिलाओं के लिए शौचालय परिसर और उपयोगी शौचालय बनवाने की व्यवस्था की जाएगी। महिला सशक्तीकरण को प्रभावी बनाने के लिए महिलाओं को रोजगारपरक शिक्षा व रोजगार देने की प्राथमिकता एवं उनकी सुरक्षा होगी। बतौर बीडीओ आंचल ने ग्राम पंचायत अधिकार, बीईओ एवं प्रधान से उनके द्वारा संबंधित विभाग की विस्तार से कार्य करने के तौर तरीकों की जानकारी ली।
दूसरी ओर छात्रा पलक वर्मा का स्वागत बीडीओ तुलसीपुर सुनील आर्य ने स्मृति चिन्ह व बुके देकर किया। अपनी कुर्सी पर पलक को बैठाते हुए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। एक दिन की बीडीओ पलक ने विभागीय कर्मचारी एवं विकास से संबंधित जानकारी ली। ग्राम पंचायत अधिकारियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्यों की बारीकियां से अवगत हुईं। साथ ही तीन शिकायतों का निस्तारण भी किया, जिसमें अशोक सोनकर ने राशन कार्ड व आयशा ने जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था। पलक ने संबंधित अधिकारियों को मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।