बलरामपुर जिलें के गैंसड़ी के साथी वार्ड में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए विवाद में पुलिस की जांच में आरोपित मिले छह लोगों शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें : Bahraich Violence: बहराइच हिंसा में आगजनी से लगभग दो करोड़ की संपति जलकर खाक, भीड़ ने पत्रकार को भी पीटा
गैंसड़ी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि दशहरा के दिन मूर्ति विसर्जन के दौरान साथी वार्ड में आरोपितों ने माहौल खराब करने के प्रयास करते हुए जुलूस का रास्ता रोका था। जांच के बाद मंजूर, साकिब, निसार निवासीगण साथी समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को उपजिलाधिकारी न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
आरोप है कि जब साथी वार्ड में रखी गई दुर्गा प्रतिमाओं का जुलूस निकल रहा था, इसीलिए पुलिस ने बैरिकेडिंग कर मार्ग निर्धारित कर रखा था। जैसे ही जुलूस बैरीकेडिंग स्थल पर पंहुचा, वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने रास्ता रोककर विवाद शुरू कर दिया। विरोध में दोनों पक्षों में कहासुनी भी हुई। इसकी जानकारी होने पर दुर्गा पूजा समितियों के के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग करीब तीन घंटा तक जाम कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। जांच के बाद 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है