त्योहार में लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। गोरखपुर से ऐशबाग जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का संचालन 14 से 23 और 25 से 27 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा बहराइच स्पेशल व गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी इस दौरान बंद रहेगा। वहीं कुछ स्पेशल ट्रेनों को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रेल मार्ग से गुजारा जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: छात्रा रिफा खान बनी एक दिन की बीएसए
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 14 से 25 अक्टूबर के बीच में गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर स्थित डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य एवं कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तीसरे लाइन का कार्य प्रस्तावित है। ऐसे में गोरखपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों का संचालन 27 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर सूचना चस्पा करा दी गई है। इन कार्यों के पूरा हो जाने से रेल लाइन क्षमता में वृद्धि होगी। गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ ही समय से संचालन हो सकेगा।
इन ट्रेनों का नहीं होगा संचालन
गोरखपुर से ऐशबाग तक प्रतिदिन सुबह 7.10 बजे जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा। त्योहार में इंटरसिटी ट्रेन निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इंटरसिटी से दैनिक यात्री लखनऊ इलाज व खरीदारी के लिए सुबह जाते हैं। शाम को इसी ट्रेन से लौटते हैं। ऐसे में अब यात्रियों को लखनऊ तक का सफर करने में रोडवेज बस का सहारा लेना पड़ेगा। इसी तरह बहराइच स्पेशल व गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी 27 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी ने बलरामपुर को दी 198 करोड़ की सौगात
गोरखपुर-गोंडा वाया बलरामपुर मार्ग से गुजरेंगी अतिरिक्त ट्रेनें
डोमिनगढ़-जगतबेला के मध्य ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य को लेकर गोरखपुर-गोंडा वाया बलरामपुर मार्ग से कुछ अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इस मार्ग से दरभंगा एक्सप्रेस, सहरसा एक्सप्रेस, गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस, बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, बरौनी-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी, कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें बलरामपुर से होकर गुजरेंगी।