इस रंग के राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मिलेगा राशन, सरकार ने योजना में किया बड़ा बदलाव

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. इनमें से ज्यादातर योजनाएं गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए होती है. भारत में आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो दो वक्त की रोटी की व्यवस्था नहीं कर पाते. ऐसे लोगों को भारत सरकार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत कम कीमत पर राशन मुहैया करवाती हैं. तो वहीं भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारें भी अपने राज्य के नागरिकों के लिए बेहद कम कीमत पर राशन योजनाएं चलाती हैं.





यह भी पढ़ें : UP Scholarship 2024-25: तुरंत यहां से भरें यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म, जाने फार्म भरने की अंतिम तिथि




झारखंड सरकार भी अपने राज्य के नागरिकों को कम कीमत पर राशन की सुविधा देती है. राशन कार्ड धारकों को महीने में एक बार राशन कार्ड पर राशन मिलता है. वहीं अब झारखंड सरकार ने योजना में थोड़ा बदलाव कर दिया है. अब इस रंग के राशन कार्ड धारकों को झारखंड में महीने में दो बार राशन कार्ड दिया जाएगा.


हरे रंग के राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार मिलेगा राशन


झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की राशन कार्ड योजना के नियमों में बदलाव किया है. अब झारखंड में हरे रंग के राशन कार्ड धारकों को महीने में एक बार नहीं बल्कि दो बार राशन मिलेगा. दिवाली से पहले सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत इन राशन कार्ड धारकों को अक्टूबर के महीने में 1 से 15 तारीख तक दिसंबर 2023 का राशन मिलेगा. तो वहीं 16 से 31 तारीख तक अक्टूबर 2024 का राशन मिलेगा. ठीक इसी तरह नवंबर महीने की 1 से लेकर 15 तारीख तक जनवरी 2024 और 16 से 30 तारीख तक नवंबर 2024 का राशन मिलेगा. तो दिसंबर में 1 से लेकर 15 तारीख तक फरवरी 2024 और 16 से 31 तारीख तक दिसंबर 2024 का राशन मिलेगा. साल 2020 में झारखंड सरकार ने राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रीन कार्ड योजना शुरू की थी. जिसके जरिए लाभार्थियों को हर महीने एक रुपये प्रति किलो ग्राम की रेट पर चावल दिया जाता है. 



यह भी पढ़ें : Balrampur News: जब तय कार्यक्रम को छोड़कर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को देखने जा पहुंचे सीएम योगी, दौड़े-दौड़े पहुंचे अधिकारी



5 लाख लोगों के नाम और जुडेंगे


झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में ग्रीन राशन कार्ड धारक हो के लाभार्थियों की संख्या को बढ़ाने के लिए मंजरी दे दी गई. राज में अब ग्रीन राशन कार्ड धारकों की लिस्ट में 5 लाख नए नाम जोड़े जाएंगे. इसके बाद यह लिस्ट बढ़कर 20 लाख से 25 लाख हो जाएगी. फिलहाल ग्रीन राशन कार्ड धारकों के लाभार्थियों की संख्या 17 लाख के करीब है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.