Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इस शहर में 171 करोड़ की लागत से होगा ओवरब्रिज और फोरलेन सड़क का निर्माण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने बलरामपुर जिले को एक और सौगात दी है। बलरामपुर जिले के तुलसीपुर में बलरामपुर चौराहा से देवीपाटन मंदिर तक ओवरब्रिज एवं फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 171 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त पिपरहवा चौराहा से नंदमहरा तक सड़क चौड़ीकरण के लिए 41 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है।




यह भी पढ़ें : UP News: पहली बार यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों को मिला संशोधन का मौका, जाने कब तक है लास्ट डेट



देवीपाटन मंदिर शक्तिपीठ होने के कारण चैत्र और शारदीय नवरात्रि के साथ साथ वर्षभर तुलसीपुर में श्रद्धालुओं की संख्या इतनी बढ़ जाती है कि बलरामपुर चौराहा से लेकर शक्तिपीठ तक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस मार्ग पर ओवरब्रिज की मांग की गई थी। इसके तहत तुलसीपुर में बलरामपुर चौराहा से फोरलेन सड़क व ओवरब्रिज का निर्माण कराने के लिए 171 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। ओवरब्रिज व फोरलेन सड़क बनने से तुलसीपुर के लोगों को जहां जाम से मुक्ति मिलेगी। तुलसीपुर विधायक ने यह भी बताया कि क्षेत्र के पिपरहवा चौराहा से नंदमहरा जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण के लिए 41 करोड़ रुपये स्वीकृत किया गया है। अब जल्द ही ओवरब्रिज व फोरलेन निर्माण तथा सड़क के चौड़ीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने ओवरब्रिज और फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत किये जाने पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.