Balrampur News: कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सोनार गांव में डबल मर्डर से सनसनी

कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के सोनार गांव में डबल मर्डर हत्याकांड से गांव में सनसनी फैल गई। मां-बेटे की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गन्ने के खेत के बीच में बने मकान के कमरे में मंगलवार दोपहर दोनों के शव मिले हैं। मृतक के चचिया ससुर का आरोप है कि दामाद ने अपनी मां का कत्ल कर दिया है, लेकिन दामाद की मौत को लेकर वह कुछ नहीं बता पा रहा है। वहीं, वारदात के बाद से मृतक की पत्नी, पांच बच्चे व बहू गायब है। पारिवारिक या संपत्ति विवाद में हत्या के पहलू पर पुलिस जांच कर रही है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: जानलेवा हमले के मामले में दोषी को एक नहीं दो बार आजीवन कारावास




श्रावस्ती जिलें के इकौना थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के मजरा पटना कोठार निवासी रामलाल उर्फ मन्नू पासवान (45) की शादी नगर कोतवाली क्षेत्र के सोनार गांव निवासी छेदी की बेटी पूनम के साथ हुई थी। छेदी व उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। मन्नू पासवान करीब छह साल से अपने परिवार के साथ सोनार गांव में ससुर छेदी के चचेरे भाई गोरखनाथ के यहां रह रहा था। मन्नू मजदूरी करता था। तीन दिन पहले मन्नू की 78 वर्षीय मां लखराजी भी सोनार गांव आ गई थीं।


गोरखनाथ ने मंगलवार दोपहर नगर कोतवाली जाकर बताया कि वह काम करने के लिए कोड़री गए थे। मंगलवार को जब वह घर लौटे तो पता चला कि रामलाल उर्फ मन्नू ने अपनी मां का कत्ल कर दिया है। इस सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक कमरे में बिस्तर पर लखराजी और जमीन पर मन्नू का शव पड़ा मिला। लखराजी के शरीर पर खरोंच के निशान थे, जबकि मन्नू के हाथ पर धारदार हथियार से वार का निशान मिला है। घर के बाहर भी खून के छींटे कुछ दूर तक फैली थीं। मन्नू की मौत को लेकर गोरखनाथ चुप हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वारदात के बाद से मृतक मन्नू की पत्नी पूनम, पांच बच्चे व बहू भी गायब है। पुलिस उन सभी की तलाश कर रही है।


जल्द ही पूरे मामले का होगा खुलासा


एसपी विकास कुमार ने बताया कि कमरे में मां-बेटे के शव मिले हैं। प्रथम दृष्टया धारदार हथियार से वार करना प्रतीत हो रहा है। मौके से मृतका के अतिरिक्त एक अन्य महिला के हाथ की टूटी हुई चूड़ी मिली है। पारिवारिक विवाद के पहलू पर तफ्तीश की जा रही है। लापता पूनम के बारे में जानकारी की जा रही है। गोरखनाथ की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।



यह भी पढ़ें : Bahraich News : मृतक युवक के पीड़ित परिवार से आज मिलेंगे सीएम योगी




हैंडपंप के पास मिला पुराना गड़ासा


मां-बेटे के शव एक ही कमरे में मिले हैं। कमरे के दरवाजे पर खून की छींटे मिली हैं। बाहर लगे हैंडपंप के पास भी खून की छींटे मिली हैं। फॉरेंसिक टीम ने यहां सेए सैंपल लिया है। गन्ने के खेत के पास भी खून की कुछ छींटे मिली हैं। हैंडपंप के पास एक पुराना गड़ासा भी मिला है। यही नहीं, शव देखकर करीब 15 घंटे पहले हत्या होने की बात पुलिस अधिकारी कह रहे हैं।


गांव के लोगों को नहीं लगी भनक


उतरौला रोड से करीब एक किलोमीटर दूर मार्ग से अलग हटकर गन्ने के खेत के बीचोंबीच बने घर में मन्नू व उनका परिवार रहता था। करीब एक साल पहले बने दोमंजिला मकान में अभी तक प्लास्टर नहीं हुआ है। गांव से अलग होने के कारण आमतौर पर लोगों का इस तरफ आना-जाना नहीं होता है। इस वजह से किसी को हत्या की भनक तक नहीं लगी। मौके पर पहुंचे गांव के लोग मृतक मन्नू व उनके परिजनों के बारे में कुछ जानकारी नहीं दे सके।


हत्या की घटना को लेकर हर कोई हैरान 


गोरखनाथ की पत्नी की मौत हो चुकी है। उनके कोई बच्चे नहीं हैं। इसके चलते उन्होंने अपने चचेरे भाई छेदी की बेटी पूनम व उसके परिवार को अपने साथ रख लिया था। पूनम, पति मन्नू व अन्य के साथ करीब ढाई बीघा खेत के बीच में बने घर में रहती थी। गांव में दूसरी जगह भी गोरखनाथ की जमीन है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीण हतप्रभ हैं। पारिवारिक या संपत्ति विवाद में वारदात होने की आशंका जताई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.